यूपी में 99 लोगों में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि, कुल मरीजों की संख्या 829


प्रदेश में नोवेल कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 829 हो गई है। बृहस्पतिवार को लखनऊ में 25 नए मामलों के साथ पूरे प्रदेश में 99 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। आगरा में भी 18 और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई।

बृहस्पतिवार को प्रदेश कई अस्पतालों से 17 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। इस तरह से संक्रमण के बाद ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है।


मैनपुरी में दो और नए संक्रमित मिले


मैनपुरी में दो और नए संक्रमित सामने आए। अब मैनपुरी में पॉजिटिव केस की संख्या सात हो गई है। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह ने लॉकडाउन में जनता से सहयोग करने के लिए कहा है। अपील की है कि घर से न निकलें। नए संक्रमितों में कुरावली ग्रामीण क्षेत्र और करहल से कोरोना पॉजिटिव बताए गए हैं।


कानपुर के कुलीबाजार में चार और कोरोना पॉजिटिव मिले


कानपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार शाम कानपुर के कुली बाजार इलाके में चार और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह मेडिकल कॉलेज में 53 सैंपल जांच के लिए लगाए गए थे। जिनकी गुरुवार शाम को रिपोर्ट आई। इसमें से चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी लोग कुलीबाजार इलाके के रहने वाले हैं।


कन्नौज में एक परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव


उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बहादुरपुर गांव के रिटायर्ड प्रधानाध्यापक और उनके दो बेटों के बाद अब पत्नी की भी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बदलेपुरवा गांव के एक कोरोना संक्रमित को मिलाकर अब तक जिले में कुल पांच कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं।


मुरादाबाद में मिले 11 नए कोरोना पॉजिटिव


गुरुवार को मुरादाबाद में 11 कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। इनमें 5 महिलाएं भी शामिल हैं। जिले में अब कोरोना पॉजिटव मरीजों की संख्या बढ़कर 35 पहुंच गई है। 


कोरोना संक्रमण के चलते राम जन्मभूमि मंदिर का भूमि पूजन स्थगित


कोरोना के चलते विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए 30 अप्रैल को प्रस्तावित भूमि पूजन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। विहिप ने यह फैसला गुरुवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और संगठन की कोर कमेटी में चर्चा के बाद लिया। मई तक तय अन्य कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए गए हैं।


यूपी में कालाबाजारी व जमाखोरी में अब तक 187 गिरफ्तार


अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने गुरुवार को बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई जारी है। जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ मिली शिकायत के आधार पर अब तक प्रदेश भर में 424 एफआईआर दर्ज की गई है जिनमें 534 लोग नामजद हुए हैं।



इनमें से 187 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक 19488 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। 17.77 लाख गाड़ियों की चेकिंग की गई है और 23873 वाहन सीज किए गए हैं


अखिलेश यादव की अपील, संदिग्ध लोग खुद जांच के लिए आगे आएं


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपील की है कि जिनमें भी कोरोना वायरस के लक्षण दिखें या जो पीड़ितों के संपर्क में आए हैं, उन्हें खुद जांच के लिए आगे आना चाहिए। उन डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों व पुलिस कर्मियों का सहयोग व सम्मान करना चाहिए जो अपना जीवन दांव पर लगाकर उनकी जान बचा रहे हैं। सरकार को भी लोगों को डराकर नहीं, बल्कि विश्वास में लेकर सभी के साथ आगे बढ़ना चाहिए।


डॉक्टर और नर्स समेत 12 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव


नोएडा में एक डॉक्टर और नर्स समेत 12 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमित नर्स क्वारंटीन वार्ड में ड्यूटी कर रही थी। इन सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। इसके साथ ही जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 92 पहुंच गया है।


देवबंद से मौलाना बोले- स्वास्थ्य विभाग की टीमों का करें सहयोग


सहारनपुर में दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी बनारसी ने लोगों से घर- घर जा रही स्वास्थ्य विभाग की टीमों का सहयोग करने की अपील की है, साथ ही उन्होंने लॉकडाउन का पालन करने और रमजान माह की इबादत घरों में रहकर करने का आह्वान किया है। 


हर जरूरतमंद को अनाज और भरण-पोषण भत्ता देगी योगी सरकार


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपदा के समय सभी जरूरतमंदों को तत्काल अनाज उपलब्ध कराया जाए। जो जरूरतमंद किसी भी अनाज योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं, उन्हें अनाज के साथ ही 1000 रुपये भरण-पोषण भत्ता दिया जाए। लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जाए। नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाए।


मेरठ में एक और शख्स ने कोरोना को दी मात


मेरठ में क्राकरी कारोबारी के एक और रिश्तेदार ने कोरोना को हराया है। ठीक होने के बाद उन्हें बृहस्पतिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस परिवार से अब तक 13 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और मेरठ में कुल 14 मरीज ठीक हो चुके हैं।


कोरोना संक्रमण फैलाने व छिपाने पर तब्लीगियों सहित 175 के खिलाफ मुकदमें दर्ज


कोरोना संक्रमण को फैलाने, इसे छिपाने और लापरवाही बरतने के मामले में लखनऊ पुलिस ने 11 थानों में मुकदमे दर्ज किए हैं। लॉकडाउन के दौरान दर्ज इन 27 मुकदमों में 175 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें 23 विदेशी, 5 मुतवल्ली व गाइड के अलावा, तब्लीगी जमात से जुड़े व स्थानीय लोग शामिल हैं। पुलिस इन मुकदमों में बनाए गए आरोपियों की लगातार निगरानी कर रही है।


सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल करने वाला झांसी मेडिकल कॉलेज का कर्मचारी गिरफ्तार


सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज होने की जानकारी कहकर सनसनी फैलाने वाले झांसी मेडिकल कॉलेज के संविदा कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 




बस्ती में क्वारंटीन के बाद घर जाने वालों को मिलेकर 15 दिन का राशन 


बस्ती में लॉकडाउन के बाद परदेश से अपने घरों को पहुंचे लोगों को प्रशासन ने गांव के बाहर ही प्राथमिक विद्यालयों में क्वारंटीन कर दिया। अब ऐसे तमाम लोग 14 दिन की समय सीमा पूरी कर चुके हैं। उनके घर जाने की व्यवस्था प्रशासन कर रहा है। ऐसे लोगों को यहां से जाने के बाद अपने घर में भी 15 दिन क्वारंटीन रहना होगा। ऐसे में इनके खाने पीने की व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रशासन उठाएगा। प्रशासन शासन के निर्देशों के क्रम में ऐसे लोगों को 15 दिन का राशन उपलब्ध कराएगा।



सलाखों में पहुंचे नवाबपुरा कांड के गुनहगार


मुरादाबाद शहर के हॉटस्पॉट इलाके नवाबपुरा में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के 17 आरोपी गुरुवार को सूरज उगने से पहले ही सलाखों में पहुंच गए। इनमें सात महिलाएं शामिल हैं।


झांसीः मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज की मौत


कोरोना के शक में मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक युवक की मौत हो गई। मौत के बाद मृतक की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई तो सबने राहत की सांस ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित उसके घर भिजवा दिया है। 


बुलंदशहर में एक महिला मिली कोरोना संक्रमित


बुलंदशहर में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है। इस तरह अब जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। इस बार शिकारपुर निवासी एक महिला में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। शिकारपुर निवासी मृतक चिकित्सक की पड़ोसन है। पीड़ित महिला को  खुर्जा स्तिथ कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा महिला के दो बच्चों और उसके पति को क्वारंटीन में रखा गया है। 


कोरोना से मौत के बाद परिजनों ने मृतका को गांव लाने से किया इनकार


वैश्विक कोरोना वायरस महामारी का पूरी दुनिया में खौफ है। ऐसे में लोग अपने बचाव के लिए हरसंभव उपाय कर रहे हैं। यही नहीं दहशत के चलते लोग कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद उनके शव लेने से भी कतरा रहे हैं।


ऐसा ही एक मामला यूपी के बिजनौर जनपद में सामने आया है जहां एक वृद्धा की दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मौत होने के बाद परिजनों व मोहल्लेवासियों ने पुलिस को गांव में मृतका का शव लाने से रोक दिया। इसके बाद पुलिस ने बिजनौर बाॅर्डर पर ही वृद्धा के शव को दफनाया।


कोरोना से निपटने के लिए आगरा में तीन श्रेणियों में बांटे अस्पताल


ताजनगरी में कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने अस्पतालों को तीन श्रेणियों में बांट दिया है। इनमें सामान्य दवा व बेड से लेकर वेंटिलेटर तक का इंतजाम है। इलाज के लिए सात आइसोलेशन सेंटर में 237 बेड और 20 वेंटिलेटर तैयार हैं। इनके अलावा आपात स्थिति में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन 200 वेंटिलेटर उपलब्ध कराएगा।


बागपत जिले में कोराना संक्रमण फैलने का सिलसिला जारी है। नेपाल से आए जमाती के संपर्क में रहने वाला एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है। डीएम शकुंतला गौतम ने बताया कि जिले का यह ऐसा पहला मामला है, जब किसी कोरोना पॉजेटिव  के संपर्क में आने से किसी व्यक्ति को कोरोना संक्रमण हुआ हो। इससे पहले एक पॉजिटिव युवक ठीक हो चुका है। 13 जमाती पहले पॉजिटिव पाए जा चुके हैं , अब जिले के रटोल गांव का युवक पॉजिटिव पाया गया है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव भेजी गई है। जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या 15 हो गई है।


बागपत: राशन न मिलने पर 50 से ज्यादा महिलाएं, नाराज होकर पानी की टंकी पर चढ़ीं


उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में लाॅकडाउन के बीच राशन न मिलने से नाराज महिलाओं ने टंकी पर चढ़कर नाराजगी जताई है। महिलाओं का कहना है कि राशन डीलर उनसे अंगूठे के निशान लगवा लेता है लेकिन राशन नहीं देता है। इससे उन्हें घर चलाना मुश्किल हो रहा है। वहीं 50 से ज्यादा महिलाओं के टंकी पर चढ़े होने की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।


पुलिस ने गजल के जरिए की लॉकडाउन के पालन की अपील


वाराणसी में पुलिस के जवान लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराने में तो जुटे ही हुए हैं, साथ ही लोगों को लगातार इसके संक्रमण से बचने के संदेश भी दे रहे हैं। इसके लिए अलग-अलग तरह के तरीके अपनाये जा रहे हैं। गुरुवार को पुलिस के नेतृत्व में कोतवाली क्षेत्र के कई मोहल्लों में शायर निज़ाम बनारसी ने गजल व कलाम के जरिए लोगों को घरों में रहने और सैनिटाइजर के इस्तेमाल की अपील की।


मेरठ में सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़


पश्चिमी यूपी में लगातार बढ़ रही कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए मेरठ को रेड जोन में शामिल किया गया है। पूरे देश में रेड जोन में 170 जिलों को शामिल किया गया है। जिसमें मेरठ भी है। ऐसे में 20 अप्रैल के बाद भी यहां राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं। लॉकडाउन के दूसरे चरण में मेरठ में आज सुबह सब्जी मंडी में काफी भीड़ रही, वहीं बैंकों के बाहर दस बजते ही लंबी कतारें लग गईं।


उन्नाव में निकला पहला कोरोना पॉजिटिव


उन्नाव जिला निवासी एक 23 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह युवक निजामुद्दीन की तब्लीगी जमात में शामिल हुआ था। फोन की लोकेशन के आधार पर दिल्ली से मिले खुफिया इनपुट के बाद इसे मंगलवार को सरस्वती मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया था।


मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच लाख रुपये का चेक दिया


गोरखपुर में कोरोना से निपटने के लिए कैथोलिक धर्म प्रांत द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच लाख रुपये का चेक दिया गया है। यह चेक फादर लोना और फादर जोजो ने गुरूवार को जिलाधिकारी के विजयेद्र पांडियन सौंपा।


बिजनौर में सब्जी मंडी में कारोबारियों का ग्राफ घटा


बिजनौर जिले में सब्जी मंडी में कारोबारियों का ग्राफ घटा है। सब्जी व्यापारियों का कहना है की पहले ही लोगों के स्टॉक के कारण बाजार गिरने लगा है। वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के बाइक सवारों के पुलिस खूब चालान काट रही है। इसके अलावा नजीबाबाद में पुलिस ने सुबह 9 बजे के बाद नगर में किराना और दूध की सभी दुकानें बंद करा दीं। नगीना क्षे़त्र के ग्राम बाकरपुर गढ़ी में लोगों ने मुख्य मार्ग बंद कर दिया है जिससे बाहरी लोग गांव में प्रवेश नहीं कर पाएं।


मुजफ्फरनगर: लॉकडाउन में छूट मिलने से कृषि की गतिविधियां बढ़ी


मुजफ्फरनगर में लॉकडाउन के दौरान छूट मिलने से कृषि की गतिविधियां बढ़ी हैं। आज सुबह स्पेयर पार्ट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें खुलीं। साथ ही कृषि यंत्रों के मैकेनिकों की दुकानें भी खुलवाई गईं। इस सप्ताह जिले में गेहूं कटाई एवं थ्रेसिंग का काम जोर पकड़ेगा।


सहारनपुर में संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वालों की तलाश तेज


सहारनपुर में मौलाना साद के रिश्तेदारों पर केस दर्ज होने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वालों की तलाश जारी है। जांच में सामने आया है कि अभी तक मौलाना के रिश्तेदार सही जानकारी छिपा रहे थे। बताया गया कि ये निजामुद्दीन से आए थे, अन्य लोगों के संपर्क में भी रहे जिनकी तलाश जारी है। सहरानपुर मंडल के संवेदनशील घोषित होने के बाद अब लैब में सैंपलों का बोझ बढ़ने की संभावना है।


कानपुर में कहीं दुकानें लगीं, कहीं नहीं


लॉकडाउन का दूसरा चरण शुरू होने के बाद दूसरे दिन कानपुर के बर्रा में दो सब्जी मंडी में एक भी ठेला नहीं लगा। वहीं शास्त्री चौक फल मंडी में भी दुकानें नहीं लगीं। वहीं गोविंद नगर थाना क्षेत्र के सीटीआई चौराहे पर ठेले वाले एक ही जगह पर खड़े होकर सामान बेचते दिखे। जिसके कारण यहां भीड़ भी लगी रही।


फिरोजाबाद में दो संक्रमित मामले और मिले


फिरोजाबाद में कोरोना वायरस के दो मामले और मिले हैं। अब संक्रमितों की संख्या 26 हो गई है। दोनों कोरोना मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। दो दिन पहले इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। सीएमओ डा. एसके दीक्षित ने बताया कि गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग को दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।


बागपत में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन


बागपत जिले में लॉकडाउन में दूसरे दिन राशन वितरण के कारण दिक्कतें हुई। सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया गया। डीएम शकुंतला गौतम, एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव ने खेकड़ा क्षेत्र का दौरा किया। आपको बता दें कि अब तक जिले में 14 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं।


शामली में लोगों ने की खरीदारी


शामली जिले में लॉकडाउन में रोजाना की तरह आज सुबह दुकानें खुलीं और लोगों ने जरूरत का सामान खरीदा। लोगों ने राशन और सब्जी की खरीदारी की। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस तैनात रही। जनपद सील किए गए हॉटस्पॉट इलाकों में भी जरूरत का सामान वालियंटर्स की मदद से घरों में ही उपलब्ध कराया गया।


मेरठ में आज आएगी 106 लोगों की जांच रिपोर्ट


मेरठ में आज 106 लोगों की जांच रिपोर्ट आएगी। कोरोना की चेन तोड़ने की कोशिश लगातार जारी है। पॉजिटिव आए जमातियों के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश की जा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए शहर के वैशाली मैदान में सदर सब्जी मंडी शिफ्ट की गई है, लेकिन यहां मंडी नहीं लगी।


यूपी में संक्रमण फैलाने और छिपाने पर 175 से ज्यादा पर मुकदमे


कोरोना संक्रमण को फैलाने, इसे छिपाने और लापरवाही बरतने के मामले में यूपी पुलिस ने 11 थानों में मुकदमे दर्ज किए हैं। लॉकडाउन के दौरान दर्ज इन 27 मुकदमों में 175 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें 23 विदेशी, 5 मुतवल्ली व गाइड के अलावा, तब्लीगी जमात से जुड़े व स्थानीय लोग शामिल हैं। पुलिस इन मुकदमों में बनाए गए आरोपियों की लगातार निगरानी कर रही है।


आगरा में बुधवार को 19 और मरीज मिले


उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के सबसे बड़े हॉटस्पॉट आगरा में संक्रमण के मामले थम नहीं रहे हैं। बुधवार को 19 और मरीज मिले हैं। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने देर रात इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 167 हो गई है।


आज से केजीएमयू में पूल टेस्टिंग


प्रदेश में केजीएमयू में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए आज से पूल टेस्टिंग शुरू की जाएगी। आगरा के हॉटस्पॉट में बफर जोन से लिए नमूनों की पूल टेस्टिंग होगी। पांच-पांच नमूनों का पूल बनाया गया है। कुल 100 नमूने लिए गए हैं। हॉट स्पॉट के तीन किलोमीटर के रेड जोन के बाद के दो किलोमीटर के क्षेत्र को बफर जोन कहा जाता है। बफर जोन में रहने वाले सभी लोगों के नमूने लेकर जांच की जाएगी। 


संतकबीरनगर में मिला पहला पॉजिटिव केस


उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में बुधवार की रात एक 70 साल के बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। संतकबीरनगर में यह पहला पॉजिटिव केस मिला है। जिसके बाद प्रशासन सकते में आ गया है।


आगरा में कोरोना वायरस से एक और मौत


उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोरोना पॉजिटिव 65 वर्षीय शख्स की गुरुवार सुबह 9:30 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक 10 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव मिला था। चार साल से डायलिसिस चल रही थीं। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने युवक की मौत की पुष्टि की। आगरा में कोरोना वायरस से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं प्रदेशभर में अब 13 लोगों की मौत हो चुकी है। 


आज फिर मिले 21 पॉजिटिव केस


लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में बुधवार को जांच किए गए 929 सैंपल की रिपोर्ट गुरुवार सुबह आई। जिसमें 21 पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। 


यूपी में 99 लोगों में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि, कुल मरीजों की संख्या 829


प्रदेश में नोवेल कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 756 हो गई है। बुधवार को 86 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक 31 पॉजिटिव लखनऊ के हैं। वहीं बुधवार को लखनऊ में एक मौत भी है। आगरा में भी 19 नए लोग संक्रमित पाए गए हैं। संक्रामक रोग निदेशालय के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को लखनऊ में 31, आगरा में 19, हापुड़ में 7, फिरोजाबाद में 5, मेरठ और बिजनौर में 4-4, कानपुर में 3, कन्नौज, बदायूं, मुरादाबाद, बस्ती 2-2, सीतापुर, अमरोहा, जौनपुर, बुलंदशहर, संतकबीरनगर में 1-1 नए मरीज मिले हैं। अब तक कुल 12 मौतें प्रदेश में हो चुकी हैं।